शिवपुरी में निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी को रोकने के लिए प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में 7 दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें अभिभावकों के लिए किताबें और शैक्षणिक सामग्री पर विशेष छूट दी जा रही है।
30 प्रतिशत तक की छूट का लाभ
संविधान में विक्रेता 10 से 30 प्रतिशत तक की छूट देकर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। इस मेले में किताबों के साथ-साथ स्टेशनरी और अन्य शैक्षणिक सामग्री भी एक ही जगह पर उपलब्ध है। यह मेला 5 अप्रैल तक चलेगा, और जिला शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से इस मेले का लाभ उठाने की अपील की है।
विशेष उद्घाटन समारोह
शासकीय उमावि क्रमांक 2 में आयोजित इस मेले का उद्घाटन विशेष अंदाज में हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ और डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने खुद उद्घाटन नहीं किया, बल्कि एक स्कूली छात्रा दिव्यांगी खटीक को यह अवसर दिया। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन दिव्यांगी ने अन्य छात्रों के साथ मिलकर फीता काटकर मेले की शुरुआत की।
खरीदारी का उत्सव
मेले में अभिभावकों की भारी भीड़ उमड़ी है। पहले दो घंटों में ही 100 से अधिक अभिभावकों ने खरीदारी की, और शाम 4 बजे तक यह संख्या 200 तक पहुंच गई। मेले में 10 से अधिक विक्रेताओं ने दुकानें लगाई हैं, जहाँ एनसीईआरटी और सीबीएसई बोर्ड की किताबें उपलब्ध हैं। पहले दिन ही डेढ़ लाख रुपए से अधिक की बिक्री हुई।
मेले के आयोजन के दौरान प्रमुख रूप से प्राचार्य उमावि क्र. 2 अर्चना शर्मा, एपीसी उमेश करारे, विपिन पचौरी, इंदु पाराशर, राजीव श्रीवास्तव, अजय बाथम, निर्मल जैन, अनिल मलवरिया, अनिल रावत, संजय जैन और यादवेंद्र चौधरी समेत कई अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।