शिवपुरी: जिले की पोहरी तहसील के ग्राम जटवारा में अशोक पाल के 5 बीघा खेत में आज दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे किसान की खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग से लगभग 2 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
ग्रामीणों ने सूचना मिलने के बाद पोहरी नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को बुलाया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, तब तक गेहूं की पूरी फसल जल चुकी थी।
पोहरी थाना पुलिस ने इस मामले में आगजनी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।