शिवपुरी: 35 लाख की शादी के 10 माह बाद की हत्या, परिवार ने की गिरफ्तारी की मांग

samwad news
0
शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील स्थित गोंदरी गांव में एक परिवार ने अपनी लड़की की हत्या के मामले में पुलिस से शिकायत की है। परिजनों के अनुसार, उनकी लड़की सलमा की शादी शाहिद खान के साथ हुई थी। कहा जा रहा है कि दहेज की मांग और प्रताड़ना के चलते उनकी हत्या की गई। यह घटना 1 से 3 मार्च 2025 के बीच हुई।

परिवार ने जानकारी दी कि सलमा की हत्या के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाकी तीन आरोपी फरार हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि फरार आरोपी शौकत खान, परबीन खान और सोनू खान उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और उनके ऊपर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं।

परिजनों का कहना है कि वे शांति प्रिय किसान हैं और इस घटना के बाद उनके परिवार को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जिन आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है, उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि वे भयमुक्त होकर अपना जीवन व्यतीत कर सकें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)