नेशनल लोक अदालत में 2189 मामले निराकृत, 2938 व्यक्ति लाभांवित

samwad news
0

शिवपुरी में नेशनल लोक अदालत का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें कुल 2189 मामले निराकृत हुए और लगभग 2938 व्यक्ति लाभांवित हुए। इस आयोजन में जिला मुख्यालय और तहसील न्यायालयों के माध्यम से मामलों का निराकरण किया गया।
नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश अशोक कुमार शर्मा, अधिवक्ता संघ शिवपुरी अध्यक्ष विजय तिवारी, और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नेशनल लोक अदालत में जिले की 28 खण्डपीठों के माध्यम से 2189 मामलों का निराकरण हुआ। इनमें विचाराधीन मामले 679 और प्रिलिटिगेशन स्तर के मामले 1510 शामिल थे। निराकृत मामलों में राशि 16829500 का अवार्ड पारित हुआ और 90856521 राशि बसूल की गई।

नेशनल लोक अदालत में कुछ विशेष मामले भी सामने आए, जिनमें पति-पत्नी ने एक दूसरे को फूल माला पहनाकर पुनः एक साथ रहने को सहमति जताई। इन मामलों में न्यायालय द्वारा न्याय के सांकेतिक रूप में पौधे प्रदान किए गए।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिले में न्याय प्रणाली को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस आयोजन से न केवल मामलों का निराकरण होता है, बल्कि यह लोगों को न्याय प्राप्त करने का एक आसान और त्वरित तरीका प्रदान करता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)