शिवपुरी जिले के खनियांधाना पुलिस ने आज एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो कट्टा लेकर घूम रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सिलपुरा रोड पर निर्माणाधीन मकान के पास एक व्यक्ति काले रंग की शर्ट और नीले जींस में खड़ा है, जो किसी गंभीर अपराध की योजना बना रहा है।
सूचना मिलने पर, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे घेरकर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम दीपक कटारे (21 वर्ष) बताया, जो पचास क्वार्टर झुग्गी, बी सेक्टर, पिपलानी, मध्य प्रदेश का निवासी है।
तलाशी के दौरान, पुलिस को दीपक कटारे के कमर में एक 315 बोर का देशी कट्टा मिला। कट्टे की जांच करने पर उसमें एक जीवित राउंड भी पाया गया। जब आरोपी से कट्टा और राउंड का लाइसेंस मांगा गया तो उसने इसके संबंध में कोई लाइसेंस न होने की बात बताई।
इस पर आरोपी के खिलाफ धाराएं 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कट्टा और जीवित राउंड को जब्त कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश शर्मा, सहायक उप निरीक्षक प्रवीण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक नीतू सिंह, और आरक्षक जयवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।