शिवपुरी जिले के थाना करैरा की पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी दीपक उर्फ रायडू, जो कि चंगेज पहाडिया हाइवे रोड करैरा का निवासी है, जुझाई रोड हाइवे पुल के नीचे अपराध की नियत से बैठा है।
तुरंत कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां आरोपी के बताए गए हुलिए का व्यक्ति देखा। जैसे ही पुलिस को अपनी ओर आते देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, पुलिस ने अपनी टीम की मदद से उसे घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम दीपक उर्फ रायडू पुत्र अशोक जाटव बताया, जिसकी उम्र 25 साल है।
आरोपी की जामा तलाशी लेने पर उसकी कमर में दाहिनी ओर एक 315 बोर का कट्टा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। जब पुलिस ने आरोपी से कट्टा और कारतूस का वैध लाइसेंस मांगा, तो उसने इसे नहीं होने की जानकारी दी। इस प्रकार, उसके इस कृत्य को अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाया गया।
पुलिस ने कट्टा और कारतूस को जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 251/25 के तहत मामला दर्ज किया।
इस गिरफ्तारी में थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक श्री विनोद छावई, सउनि बृजराज सिंह यादव, प्रआर 391 मोहन सिंह बघेल, आर0 965 सुरेन्द्र सिंह रावत, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, और आर मत्स्येन्द्र गुर्जर की प्रमुख भूमिका रही है।