शिवपुरी: जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में अनंतपुर मोड पर एक दुखद घटना घटी, जब एक टेंपों वाहन पलट गया। यह हादसा तब हुआ जब टेंपों के चालक ने सामने आ रही गाय को बचाने का प्रयास किया। इस दुर्घटना में टेंपों में सवार चार ग्रामीण घायल हो गए हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
घायलों की पहचान करण आदिवासी, बाबू आदिवासी, दीपक आदिवासी, और आकाश आदिवासी के रूप में हुई है, जो सभी ग्राम पचावली के निवासी हैं। बताया गया है कि सभी ग्रामीण देहरदा मंडी से लौट रहे थे कि अनंतपुर मोड पर अचानक गाय सड़क पर आ गई। चालक ने सुरक्षित मार्ग के लिए मोड़ लिया, जिससे टेंपों पलट गया।