शिवपुरी: 3 लाख रुपए दहेज ना लाने पर महिला को घर से निकाला, शिकायत दर्ज

Samwad news
0

शिवपुरी: शहर के बछोरा वार्ड नंबर 1 में रहने वाली रेखा कुशवाह ने अपने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रेखा की शादी एक साल पहले 18 अप्रैल 2024 को संजीव कुशवाह से हुई थी, जो कि कुशवाह मोहल्ला, अथाई के पास मायापुर सरजापुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन से संपन्न हुई थी।

रेखा ने बताया कि शादी के महज 4 माह बाद अगस्त 2024 में उसके ससुरालवालों ने 3 लाख रुपए दहेज की मांग की। जब उसने ये रकम देने में असमर्थता जताई, तो उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। रेखा ने इस मामले में अपने पति संजीव कुशवाह, सास फूला कुशवाह, ससुर बल्लू कुशवाह, जेठ प्रकाश कुशवाह और जेठानी इशूददी कुशवाह के खिलाफ महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

रेखा ने उचित कार्रवाई की मांग करते हुए आरोप लगाया कि उसके साथ दहेज के नाम पर मारपीट और अपमान भी किया गया। महिला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

यह घटना समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ हो रहे जागरूकता अभियानों की सख्त जरूरत को उजागर करती है, ताकि महिलाओं को ऐसे कष्टों से बचाया जा सके।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)