शिवपुरी, समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान का विरोध देशभर में हो रहा है। इस कड़ी में मंगलवार शाम को शिवपुरी में राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने माधव चौक पर एकत्र होकर सांसद रामजी लाल सुमन के पुतले को चप्पलों से पीटा। इस दौरान "राणा सांगा अमर रहें" और "रामजी लाल सुमन माफी मांगो" के नारे लगाए गए।
महासभा के नेताओं ने सांसद के खिलाफ संसद से निष्कासन की मांग की और सार्वजनिक माफी की भी अपील की। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सांसद ने जल्द माफी नहीं मांगी तो विरोध प्रदर्शन और उग्र रूप ले सकता है। उन्होंने कहा कि राणा सांगा जैसे महान योद्धा का अपमान किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा और भविष्य में यदि ऐसी बयानबाजी हुई तो बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है।