शिवपुरी: कोलारस में शनिवार सुबह एक बैल 40 फीट गहरे कुएं में गिर जाने से हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों की सूचना पर नगर परिषद की रेस्क्यू टीम मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्परता से मौके पर पहुंची और बचाव कार्य आरंभ किया।
घटना वार्ड क्रमांक 5 के मुक्तिधाम रोड पर हुई। जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला, वे मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। नगर परिषद की टीम ने तुरंत जेसीबी मशीन मंगवाई और बचाव कार्य में जुट गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया।
रेस्क्यू टीम ने सबसे पहले कुएं में जाकर बैल को सुरक्षित करने की कोशिश की। कुछ लोगों ने बैल को रस्सियों से बांधने में मदद की। उसके बाद जेसीबी की सहायता से बैल को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। इस कठिन कार्य को सफलतापूर्वक करने में लगभग दो घंटे का समय लगा। बैल को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया, हालांकि उसे मामूली चोटें आई थीं। मौके पर ही बैल का प्राथमिक उपचार किया गया।
बैल के रेस्क्यू के बाद, वहां उपस्थित सभी लोगों ने राहत की सांस ली और नगर परिषद एवं रेस्क्यू टीम की सराहना की। इस घटना ने समुदाय में एकजुटता और सहयोग की भावना को प्रकट किया।