शिवपुरी के खनियाधाना पुलिस ने ग्वालियर में फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

Samwad news
0
शिवपुरी जिले खनियाधाना पुलिस ने 21 मार्च 2025 को शाम के समय मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ग्वालियर के प्रकरण क्रमांक 1411/23 के स्थाई वारंटी कृपान सिंह यादव, पुत्र भैयालाल यादव, उम्र 45 साल, निवासी ग्राम खिरीया, थाना खनियाधाना में घर पर आया हुआ है। 

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही की और वारंटी के निवास स्थान पर छापा मारा। वहां पर कृपान सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि वह पिछले तीन वर्षों से फरार चल रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति को तुरंत माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा के नेतृत्व में प्रआर. दुर्गाचरण शर्मा, प्रआर. जितेन्द्र रायपुरिया, आर. हेमसिंह गुर्जर, आर. अनूप कुमार, आर. रवि बाथम और आर. अरविन्द्र सिंह कौरव की विशेष भूमिका रही। 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)