सेल्समैन के साथ मारपीट के मामले में मामला दर्ज, खाद्यान्न पर्ची को लेकर हुआ विवाद बीच बचाव में महिला के साथ भी हुई मारपीट

samwad news
0
शिवपुरीः जिले की रन्नौद तहसील अंतर्गत ग्राम पगारा में बीते रोज सेल्समेन और ग्रामीणों में खाद्यान्न पर्ची को लेकर आपस में झड़प हो गई, जिससे ग्रामीण इकट्ठे होकर सेल्समैन की मारपीट कर दी. पड़ोस में रहने वाली हरिजन महिला ने जाकर बीच बचाव किया तो साथ में ग्रामीणों ने उस महिला के साथ भी मारपीट कर डाली, बताया गया है कि मौके पर लोगों ने समझाया लेकिन ग्रामीण उपग्रह सेल्समैन संग्राम ओझा ने बताया है करीब 11 में पगारा में कंट्रोल का राशन बांट रहा था तभी गांव के दातार सिंह लोधी, जनक सिंह लोधी, दुर्गेश लोधी, भी राशन लेने आए थे, दातार सिंह मुझसे बोला कि मुझे राशन दे दो मैंने कहा पहले पर्ची निकाल वालों तब राशन दूंगा इसी बात पर तीनों लोगों ने मुझे मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगे मैंने गाली गलौज देने से मना किया तो तीनों ने मेरे साथ मारपीट कर डाली जिससे में गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद कल्लू जाटव ने मुझे बचाने आई तो उसके साथ भी ग्रामीणों ने मारपीट की और ग्रामीण करीब 10 बोरी गेहूं के चुरा कर ले गए साथ में राशन की दुकान में आग भी लगा दी गई। सेल्समैन के साथ मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ इंदार थाने में मारपीट और हरिजन एक्ट की कायमी हो गई है पुलिस जांच कर रही है।

मामला मेरे संज्ञान में है मैंने सेल्समैन को बोल दिया है कि संबंधित थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाओ मैं मौके पर जाकर जांच करती हूं। खुशबू खाद्य अधिकारी कोलारस


सेल्समेन समय पर राशन नहीं बांटता है इसलिए ग्रामीण और

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)