वर्मा कॉलोनी में भीषण आग: समय पर राहत से टला बड़ा खतरा

Samwad news
0
शिवपुरी शहर के वर्मा कॉलोनी में स्थित एक दुकान में शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे भीषण आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद विजय शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने नगर पालिका की फायर बिग्रेड को आग बुझाने के लिए बुलाया। फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियाँ तत्काल मौके पर पहुँच गईं और बेहतर समन्वय से आग पर काबू पाने में सफल रहीं।

फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने देखभाल से आग को बुझाते हुए आस-पास दुकानों और भवनों को सुरक्षित रखा, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। घटना ने आसपास के निवासियों में दहशत फैला दी थी, लेकिन फायर बिग्रेड की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रित हो गई।

पार्षद विजय शर्मा ने कहा कि नगर पालिका नागरिकों की सुरक्षा के प्रति सजग है और ऐसे आपातकालीन स्थितियों में तत्परता से कार्य किया जाता है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। ऐसी घटनाओं से नागरिकों को सजग रहने की आवश्यकता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)