दुकानदार के साथ मारपीट, CCTV में कैद हुई थी वारदात, पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

Samwad news
0
शिवपुरी: कोतवाली पुलिस ने शहर के बीचोबीच हुई दुकानदार से मारपीट के मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को मात्र 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। यह घटना 12 मार्च 2025 की रात की है, जब हिमांशु चौरसिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुश तिवारी और आकाश नगेले ने दुकान पर आकर पैसे मांगे और जब उन्हें पैसे नहीं दिए गए तो उन्होंने हिमांशु और उसके पिता के साथ मारपीट की और दुकान का सामान बर्बाद कर दिया। 
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्षेत्र में असंतोष फैल गया, जिसके बाद पुलिस अधिक अधिकारी ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस ने कुश तिवारी को ग्राम धौलागढ़ से धर दबोचा। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। 
इस सफल गिरफ्तारी के पीछे कोतवाली पुलिस के अधिकारियों और स्टाफ की मेहनत है, जिसमें थाना प्रभारी टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि सुमित शर्मा, प्रआर० 142 नरेश यादव, और अन्य शामिल रहे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)