विधानसभा में याचिका प्रस्तुत: विधायक महेंद्र सिंह यादव ने ग्राम कुसुअन से रामगढ़ होते हुए खतौरा तक सड़क निर्माण की मांग की

samwad news
0
शिवपुरी जिले के कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने  विधानसभा में याचिका प्रस्तुत करते हुए ग्राम कुसुअन से रामगढ़ होते हुए खतौरा तक डामरीकृत सड़क निर्माण की मांग रखी।

विधायक ने बताया कि इस मार्ग की जर्जर स्थिति के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस सड़क के निर्माण कार्य को स्वीकृति देने की अपील की, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।

ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस याचिका के माध्यम से सड़क की खस्ताहाल स्थिति में सुधार होगा और उन्हें बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)