शिवपुरी जिले के कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने विधानसभा में याचिका प्रस्तुत करते हुए ग्राम कुसुअन से रामगढ़ होते हुए खतौरा तक डामरीकृत सड़क निर्माण की मांग रखी।
विधायक ने बताया कि इस मार्ग की जर्जर स्थिति के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस सड़क के निर्माण कार्य को स्वीकृति देने की अपील की, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।