एसएससी जीडी में हुआ चयन तो परिजनों ने युवती के खिलाफ कराया झूठा मामला दर्ज

Samwad news
0


दीप्ती जाटव, जो कि सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के चंदनपुर की निवासी हैं, ने अपने ताऊ अशोक जाटव पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अशोक ने पारिवारिक जमीन को अपने नाम करवा लिया है और इसके बाद 17 मार्च 2025 को उनके खिलाफ सतनवाड़ा थाने में झूठी एफआईआर दर्ज करवाई। इस एफआईआर में दीप्ती के परिवार के अन्य सदस्यों, उनकी मां मालती जाटव, भाई विशाल जाटव और बहन रोशनी जाटव को भी आरोपी बनाया गया है।

दीप्ती, जिन्होंने हाल ही में SSC GD (कॉन्स्टेबल) परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, अब अपने पुलिस वेरिफिकेशन के चलते गंभीर संकट में हैं। झूठी एफआईआर के कारण उनकी नौकरी पर संकट उत्पन्न हो गया है। इस स्थिति को लेकर उन्होंने 21 मार्च 2025 को एसपी ऑफिस पहुंचकर निष्पक्ष जांच की मांग की। उनका कहना है कि यह मामला पारिवारिक प्रतिस्पर्धा और व्यक्तिगत द्वेष का परिणाम है, जो उनकी करियर की संभावनाओं को प्रभावित कर रहा है। 

दीप्ती का यह संघर्ष न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन में चुनौतियों का सामना कर रहा है, बल्कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर भी इसका असर पड़ रहा है। उन्हें न्याय की उम्मीद है और वह न्यायालयीन प्रक्रिया के माध्यम से गौरवशाली भविष्य की दिशा में आगे बढ़ना चाहती हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)