सेवानिवृत पुलिसकर्मी ने जहर खाकर की आत्महत्या मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हुई मौत

Samwad news
0
शिवपुरी। शिवपुरी में एक दुखद घटना सामने आई है जहां पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त दीवान अब्दुल हक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार रात करीब एक बजे की है। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजन उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन वहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

बता दें कि अब्दुल हक पीएचक्यू लाइन के निवासी थे और लगभग 10 साल पहले पुलिस विभाग से दीवान पद से सेवानिवृत्त हुए थे। 60 वर्षीय अब्दुल हक लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। सूत्रों के अनुसार, लगातार हो रहे दर्द के कारण उन्होंने आत्महत्या का यह कठोर कदम उठाया। 

इस घटना के बाद देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराने की कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और परिवार से भी बात की जा रही है। यह दुखद घटना पुलिस विभाग के लिए एक बड़ा सदमा है, जिसने अपनी सेवा के दौरान अनेक लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)