शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र के बसंतपुर के पास बुधवार रात 9 बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार खलकन आदिवासी (30) निवासी खलकन ववूका गांव की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ मौजूद लाल साहब और जगदीश आदिवासी घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों युवक गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया।
आज गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।