जांच के दौरान 414.25 क्विंटल गेहूं ट्रक में पाया गया। इस मामले में एसडीएम ने राईन ट्रेडर्स पर 70 हजार 866 रुपए का जुर्माना लगाया है। इसमें मंडी टैक्स का पांच गुना शुल्क 54 हजार 888 रुपए, समझौता शुल्क 5 हजार रुपए और आश्रित शुल्क 10 हजार 978 रुपए शामिल हैं।
यह कार्रवाई टैक्स चोरी के खिलाफ की जा रही मुहिम का हिस्सा है। अधिकारियों ने अधिक सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है ताकि ऐसे मामलों को आगे बढ़ने से रोका जा सके।