शिवपुरी: बिना टैक्स के राजस्थान गेहूं भरकर जा रहा ट्रक पकड़ा, SDM ने लगाया 70 हजार का जुर्माना

Samwad news
0
शिवपुरी में एक ट्रक को पकड़ा गया है, जो बिना टैक्स चुकाए राजस्थान के बारा क्षेत्र में गेहूं भरकर जा रहा था। यह ट्रक करैरा स्थित राईन ट्रेडर्स का है, जिसका नंबर आरजे-52 जीए 7929 है। इसे रामनगर टोल के पास कोलारस के एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने रोका।

जांच के दौरान 414.25 क्विंटल गेहूं ट्रक में पाया गया। इस मामले में एसडीएम ने राईन ट्रेडर्स पर 70 हजार 866 रुपए का जुर्माना लगाया है। इसमें मंडी टैक्स का पांच गुना शुल्क 54 हजार 888 रुपए, समझौता शुल्क 5 हजार रुपए और आश्रित शुल्क 10 हजार 978 रुपए शामिल हैं।

यह कार्रवाई टैक्स चोरी के खिलाफ की जा रही मुहिम का हिस्सा है। अधिकारियों ने अधिक सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है ताकि ऐसे मामलों को आगे बढ़ने से रोका जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)