शिवपुरी सर्किल जेल में भाई दूज का विशेष आयोजन**

Samwad news
0
शिवपुरी सर्किल जेल में इस बार भाई दूज का त्योहार विशेष रूप से मनाया गया। इस दौरान 242 पुरुष और 11 महिला कैदियों से उनके परिजनों ने मुलाकात की। कुल 1012 लोगों ने जेल मुलाकात का कार्यक्रम सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक चला।
इस दौरान बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाया और उन्हें आशीर्वाद दिया। जेल प्रशासन की ओर से हल्दी, कुमकुम और अक्षत उपलब्ध कराए गए थे, जिनसे बहनों ने अपने भाइयों का तिलक किया। इसके अलावा, परिजनों ने बंदियों को 250 ग्राम तक मिठाई, गजक और सोन पापड़ी भी भेंट की।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जेल प्रशासन ने इस कार्यक्रम में विशेष ध्यान रखा। मुलाकात के लिए बहनों की पहले से एक सूची तैयार की गई थी। साथ ही, प्रशासन ने मोबाइल फोन, नकदी, पर्स और मादक पदार्थों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया था। व्यवस्था बनाए रखने के लिए बंदियों को केवल एक बार मुलाकात की अनुमति दी गई थी।

यह आयोजन न केवल शिवपुरी सर्किल जेल में बल्कि अन्य अधीनस्थ जिला जेलों में भी किया गया। मुलाकात के दौरान जेल प्रशासन ने सुरक्षा के सभी उपाय किए और परिजनों को अपने बंदी भाई-बहनों से मिलने का अवसर प्रदान किया।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)