मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 315 बोर का कट्टा और दो जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं।
पुलिस थाना अमोला द्वारा की गई इस कार्रवाई में आरोपी विकाश पुत्र नवल सिंह लोधी नाम का एक 19 वर्षीय युवक है, जो ग्राम सिरसौद थाना अमोला का निवासी है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपने अवैध हथियार के साथ फोटो पोस्ट की थी और अपने रसूख और दहशत को बढ़ावा देने के लिए इसका प्रसार किया था।
पुलिस ने मुखविर तंत्र को मजबूत कर सटीक सूचना मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपी को मुखविर द्वारा बताए गए स्थान से गिरफ्तार किया और उसके पास से अवैध हथियार और जिंदा राउंड बरामद किए।
पुलिस ने आरोपी पर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है, जिसमें अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमोला राज कुमार सिंह चाहर और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की है और कहा है कि सक्रिय पुलिस और सहयोगी जनता के साथ मिलकर सुरक्षित समाज बनाने के लिए काम किया जा रहा है।