बदरवास: खतौरा स्थित देहरदा-ईसागढ रोड पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की नई शाखा का शुभारंभ किया गया। यह क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे अब उन्हें पैसे जमा करने या निकालने के लिए शिवपुरी या कोलारस नहीं जाना पड़ेगा। स्थानीय विधायक महेन्द्र यादव ने बताया कि यह शाखा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से स्थापित हुई है, जिससे स्थानीय लोगों को बैंकिंग सेवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। इससे व्यापार, कृषि एवं व्यक्तिगत वित्तीय लेन-देन में सुविधा होगी। इस ऐतिहासिक अवसर पर गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। क्षेत्रीय प्रबंधक ज्योति रंजन, मुख्य प्रबंधक आशीष दुबे, शाखा प्रबंधक विकास अग्रवाल और सहायक तरुण कुमार सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
खतौरा में एसबीआई की नई शाखा का शुभारंभ
March 09, 2025
0