मंदिर निर्माण के दौरान विवाद जमकर चले लाठी डंडे एसपी कलेक्टर से की शिकायत

Samwad news
0

शिवपुरी, जिले के पोहरी तहसील स्थित भटनावर गांव में श्रीराम जानकी मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर एक हिंसक घटना घटी है। पीड़ित पक्ष ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना 19 मार्च की है, जब मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का वीडियो बनाने के दौरान पुजारी पक्ष ने हमला कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए।

तहसीलदार ने मंदिर की जांच के लिए सभी पक्षों को बुलाया था, लेकिन तहसीलदार के न पहुंचने पर पीड़ित पक्ष ने मंदिर में दर्शन किया और वहां के निर्माण कार्य का वीडियो बनाने लगे। इसी दौरान पुजारी मोहन भट्ट और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, सेंकी भट्ट ने एक व्यक्ति के सिर पर फावड़े से वार किया और क्रिश ने लाठी से हमला किया। इस झगड़े में संध्या शर्मा भी घायल हो गईं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)