शिवपुरी, जिले के दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। पहला हादसा अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया के पास हुआ। यहां अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सुनील सेन (40) की मौके पर मौत हो गई। पवन सेन और ध्रुव सेन घायल हो गए। तीनों शेरगढ़ गांव के निवासी थे और पिछोर में एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दूसरा हादसा बैराड़ थाना क्षेत्र के भोराना गांव के पास हुआ, जहां बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली का टायर फटने से ट्रॉली पलट गई। हादसे में श्रीपुरा गांव के मजदूर अनिल आदिवासी (24) घायल हो गए, और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक लाखन यादव नशे की हालत में था। एक अन्य मजदूर को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।