शिवपुरी जिले के नरवर में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, मध्य प्रदेश शासन के तत्वाधान में संचालित नवांकुर संस्था एवं ठाकुर सन्मान सिंह जन कल्याण समिति ख्यावदा के सहयोग से आदर्श ग्राम रामनगर में आज विश्व जल दिवस के अवसर पर *ग्लेशियर संरक्षण* विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता महेश सिंह परिहार, विकास खण्ड समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् नरवर ने बढ़ते जल संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हमें इस महा संकट से बचना है और ग्लोबल वार्मिंग रोकना है तो जल का दुरुपयोग रोकना होगा तथा खाली जमीन पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे।
विकास खण्ड समन्वयक श्री परिहार ने ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष धीरज हरनाम सिंह रावत के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने गत वर्ष मढ़ई की पहाड़ी पर जन सहयोग से खोदी गई ट्रेंचों के कारण तालाब के जल स्तर में वृद्धि की। दैनिक भास्कर समाचार पत्र ने इस सामाजिक प्रयास को प्रमुखता से प्रकाशित कर सम्मानित किया है।
संगोष्ठी में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका सुश्री अनामिका और श्रीमती ऊषा चंदेलिया जी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन के बाद सभी ग्रामीण युवाओं ने पहाड़ी क्षेत्र में जाकर ट्रेंचों की सफाई का श्रमदान किया। कार्यक्रम का संचालन राजू परिहार, कार्यक्रम समन्वयक नवांकुर संस्था ने किया।