शिवपुरी जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब अभिभावक जिला और विकासखंड स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में स्कूलों से संबंधित अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। इस पहल से पेरेंट्स को किताबें, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म की जबरन बिक्री और स्कूल फीस से जुड़ी समस्याओं का समाधान मिलेगा।
कंट्रोल रूम के माध्यम से अभिभावक अपनी शिकायतें ईमेल, व्हाट्सएप या लिखित रूप में दर्ज करा सकेंगे। यह व्यवस्था सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के लिए लागू होगी। इसके साथ ही, शिक्षकों द्वारा कोचिंग या निजी ट्यूशन चलाने की शिकायत भी की जा सकती है।
**जिला और विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम:**
- जिला स्तरीय कंट्रोल रूम जिला शिक्षा केंद्र में स्थापित किया गया है, जिसकी प्रभारी शालिनी दिनकर हैं। सहायक अधिकारी की जिम्मेदारी अतर सिंह राजौरिया को दी गई है।
- आठ विकासखंडों - कोलारस, बदरवास, खनियाधाना, पिछोर, करैरा, नरवर, पोहरी और शिवपुरी में अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। हर विकासखंड में एक अधिकारी और एक बीआरसीसी नियुक्त किया गया है।
प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि जो भी स्कूल नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपनी शिकायतें बेझिझक दर्ज कराएं, ताकि छात्रों और अभिभावकों का शोषण रोका जा सके।
कंट्रोल रूम के संपर्क विवरण:
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम:
- प्रभारी: शालिनी दिनकर (संचालक) – 7869787862
- सहायक अधिकारी: अतर सिंह राजौरिया – 9893092019
- ईमेल: zskshivpuri@gmail.com
विकासखंड स्तरीय कंट्रोल रूम संपर्क जानकारी:
1. कोलारस
अधिकारी: राहुल भार्गव – 8966951963
बीआरसीसी: के.पी. जैन – 9826236301
ईमेल: brcckolaras11@gmail.com
2. बदरवास
अधिकारी: ए.के. रोहित – 9425488254
बीआरसीसी: अंगद सिंह तोमर – 8085603045
ईमेल: brcbaderwas@rediffmail.com
3. खनियाधाना
अधिकारी: प्रकाश सूर्यवंशी – 9424784558
बीआरसीसी: संजय कुमार भदौरिया – 9425490179
ईमेल: brcckhaniadhana@gmail.com
4. पिछोर
अधिकारी: विनोद गुप्ता – 9406980006
बीआरसीसी: सुरेश गुप्ता – 8959619805
ईमेल: brcc.pichhore1@gmail.com
5. करैरा
अधिकारी: स्वीटी मंगल – 7354046495
बीआरसीसी: विनोद तिवारी – 7000407828
ईमेल: brcckarerashiv@gmail.com
6. नरवर
अधिकारी: रामकृष्ण शिवहरे – 9893822681
बीआरसीसी: प्रदीप अवस्थी
ईमेल: brcc.narwar@gmail.com
7. पोहरी
अधिकारी: अवधेश तोमर – 9893709856
बीआरसीसी: शिवचरण लाल जाटव – 7000560737
ईमेल: pohari.brcc@gmail.com
8. शिवपुरी
अधिकारी: मनोज निगम – 9981494517
बीआरसीसी: बालकृष्ण ओझा – 9425764636
ईमेल: brccshivpuri@mp.gov.in
इस नई व्यवस्था से उम्मीद है कि शिवपुरी के छात्रों और अभिभावकों को राहत मिलेगी और स्कूलों की मनमानी पर रोक लगेगी।