शिवपुरी: वार्षिक कलेन्डर के अनुसार भाईदूज का त्यौहार 16 मार्च को मनाया जाएगा। इस अवसर पर सर्किल जेल शिवपुरी एवं अन्य जिला जेलों जैसे गुना, अशोकनगर, श्योपुर, और सब जेल पोहरी, कोलारस, पिछोर तथा करैरा में बंदियों की बहिनों से मुलाकात का विशेष प्रबंध किया गया है।
जेल अधीक्षक ने बताया कि इस दिन 16 मार्च को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मुलाकात कराई जाएगी। बहिनें अपने भाईयों से मिलने के लिए प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपने नाम दर्ज करा सकती हैं, जिसके बाद निर्धारित समय में ही मुलाकात कराई जाएगी। मुलाकात के संदर्भ में कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। सभी बहिनों को अपने साथ पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।
जेल प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बहिनों से अनुरोध किया है कि वे कोई भी प्रतिबंधित सामग्री जैसे मोबाइल, रुपये, और मादक पदार्थ अपने साथ न लाएं। मुलाकात के दौरान केवल मिठाई, गजक और सोनपपड़ी (250 ग्राम तक) लाने की अनुमति है। वहीं, बाहर का बना कोई भी भोजन जेल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
मुलाकात के लिए एकत्रित होने वाली बहिनों को निर्देश दिया गया है कि वे एक बार में ही मुलाकात करें और बार-बार बंदियों को बुलाने का प्रयास न करें। नगद रुपये देने की अनुमति नहीं है, और ऐसा करने पर मुलाकात प्रतिबंधित की जा सकती है। त्योहार के महत्व को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन ने सभी से सहयोग की अपेक्षा की है।