शिवपुरी के करैरा थाना क्षेत्र से एक और वीभत्स बलात्कार की घटना सामने आई है, जिसमें पुलिस ने महज 5 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
6 मार्च को एक फरियादी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी बिना बताए कहीं चली गई है, जिसके बाद पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
पुलिस ने महिला को ढूंढ निकाला और उससे बयान लिए, जिसमें पीड़िता ने बताया कि शैलेन्द्र उर्फ शिवकुमार लोधी ने उसे जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।
पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए भादंवि की धाराओं 64, 351(3), और 87 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया और जांच शुरू की।
आरोपी शिवकुमार उर्फ शैलेन्द्र लोधी (22) को 9 मार्च को मुखबिर की सूचना पर ग्राम नारई थाना अमोला से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसकी बाइक को भी जब्त किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे उपजेल भेज दिया गया है।