यह घटना सोमवार को शिवपुरी के सोनीपुर गांव के निकट हुई। घायलों में मनोज जाटव, उनकी पत्नी छोटी जाटव और भाभी ममता जाटव शामिल हैं। तीनों पोहरी से इलाज कराकर अपने घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मारी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद बोलेरो चालक अपने वाहन सहित घटनास्थल से फरार हो गया।
स्थानीय निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार, तीनों की स्थिति अब स्थिर है और उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि फरार चालक की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।