शिवपुरी: जिले के पोहरी तहसील के ग्राम सरजापुर में पदस्थ पटवारी मनीष गर्ग पर फ़ौती नामांतरण के एवज में 10 से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों की शिकायत पर आज कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की गई है।
किसान बाबूलाल कुशवाह, जो ग्राम सरजापुर सालदा के निवासी हैं, ने कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में शिकायत की। उन्होंने बताया कि पटवारी मनीष गर्ग द्वारा फ़ौती नामांतरण, विक्रय पत्र नामांतरण, इंद्राज दुरुस्ती, नाबालिगों का कटवाना और सहमति बंटवारे के कार्यों के लिए 10 से 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जाती है। जब ग्रामीण रिश्वत नहीं देते, तो पटवारी इन कार्यों को पूरा नहीं करते हैं।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से पटवारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और साथ ही उनका स्थानांतरण गांव से अन्यत्र किए जाने की भी अपील की है।