शिवपुरी: युवक पर लाठी-डंडों से हमला, FIR के बाद आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी, घर से लापता

Samwad news
0



शिवपुरी जिले के ग्राम गिंदौरा में एक युवक राहुल शर्मा पर पुरानी रंजिश के कारण चार लोगों ने हमला किया। इसमें दोषी पक्ष के शख्सों ने लाठी-डंडों से हमला किया और उसे सड़क पर पटककर लात-घूंसों से पीटा, जिसके चलते उसकी पीठ, सिर, हाथ और घुटने में चोटें आईं। 

राहुल ने इस मामले में थाना इंदार में शिकायत दर्ज कराई। उसकी मां गुड्डी बाई ने बताया कि बुधवार रात राहुल घर पर था, लेकिन गुरुवार सुबह चार बजे उठने पर वह बिस्तर पर नहीं मिला। परिजन उसकी खोज में जुटे हैं और इस संदर्भ में पुलिस को सूचना दे दी गई है।

एफआईआर दर्ज कराने के बाद आरोपियों ने राहुल को गाली-गलौच करते हुए उसे धमकाया और एफआईआर वापस लेने की मांग की, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)