शिवपुरी जिले के खनियाधाना के सिद्ध धाम गड़ा सरकार के महंत श्री 108 श्री राजदास जी महाराज ने अयोध्या तक की 600 किलोमीटर की दंडवत यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की। उन्होंने 24 दिसंबर को अयोध्या की इस यात्रा की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने दंडवत करते हुए अयोध्या तक का सफर तय किया।
2 अप्रैल को वापस लौटने पर, उन्होंने क्षेत्र में शांति की कामना की। उनके स्वागत समारोह में स्थानीय ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा की और डीजे ढोल की थाप पर उनका स्वागत किया। महंत महाराज रथ पर सवार होकर लौटे और उनका स्वागत संपूर्ण खनियाधाना ग्रामवासियों की ओर से अभूतपूर्व स्नेह और सहयोग से हुआ।