शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम ढेकुआ में रविवार देर रात एक हृदयविदारक हादसे में किसान शुगर सिंह गुर्जर के 13 मवेशियों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब तेज बारिश और गर्जना के दौरान आकाशीय बिजली किसान की मवेशी टपरिया पर आ गिरी। हादसे में 11 भैंसों सहित उनके दो छोटे बच्चों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार यह हादसा रात करीब 2 बजे का है, जब क्षेत्र में मूसलधार बारिश हो रही थी और वातावरण गरज-चमक से भयावह हो चुका था। शुगर सिंह ने बताया कि बिजली गिरने की आवाज इतनी तीव्र थी कि आस-पास के ग्रामीण भी दहशत में आ गए। मवेशियों की मृत्यु से किसान को करीब 8 से 10 लाख रुपये के आर्थिक नुकसान का अनुमान है।
रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला संज्ञान में लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मवेशी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मारे गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।