शिवपुरी जिले में मगरमच्छ का रेस्क्यू, रात 2 बजे खेत में घुसा था 8 फुट लंबा मगरमच्छ

Samwad news
0

शिवपुरी जिले के सब रेंज खनियाधाना के अंतर्गत बीट गुडर के पहाड़पुर सूरजपुरा में रात 2 बजे एक 7.8 फुट लंबा मगरमच्छ खेत में बनी टपरिया में घुस गया। सूरजपुरा के ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीट प्रभारी गुडर को दी। मौके पर तुरंत रेस्क्यू के लिए स्टाफ चौकी से निकल पड़ा। 

रेस्क्यू टीम ने रात 2:30 बजे मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और बाद में उसे बुधना डेम में छोड़ दिया। इस सफल अभियान में रुद्र पुरोहित (वन रक्षक), प्रशान्त दांगी, हरिसिंह, अवदेश सिंह, कोमल रजक (सुरक्षा श्रमिक), मन भान सिंह (वाहन चालक), चौकीदार शिवकुमार रजक और स्थानीय ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)