पोहरी की पुलिस ने पनडुब्बी मोटर और केबल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 4 पनडुब्बी मोटर और 500 मीटर केबल बरामद किया गया है, जिनकी कुल कीमत लगभग 92 हजार रुपये है। थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया कि पहली शिकायत 28 दिसंबर 2024 को दुल्हारा निवासी रामभरत ने की थी, जबकि दूसरी शिकायत 1 अप्रैल 2025 को भानगढ़ निवासी हुकुम सिंह पाल ने अपने खेत से चोरी से संबंधित की थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्धों की पहचान की और गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में गोलू उर्फ दीपक (28), अरुण (19) और अर्जुन (20) शामिल हैं। पूछताछ में तीनों ने कई चोरी की वारदातों का खुलासा किया। अब जनता को अपने सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना होगा।