शिवपुरी में 25 बीघा गेहूं के खेत में भड़की आग किसानों की फसल जलकर राख

Samwad news
0
शिवपुरी जिले के लुकवासा चौकी क्षेत्र के केलधार गांव में गुरुवार दोपहर को एक गंभीर घटना हुई, जिसमें बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट के चलते दो किसानों की खड़ी गेहूं की फसल ने भीषण आग पकड़ ली। यह आग इतनी तेजी से फैली कि लगभग 25 बीघा फसल आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गई।

घटनास्थल पर रघुवीर सिंह सरदार और भैयालाल धाकड़ के खेत शामिल थे, जहां रघुवीर सिंह की 15 बीघा और भैयालाल की 10 बीघा गेहूं की फसल खड़ी थी। ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग बुझाने में जुट गए। काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक किसानों की मेहनत जलकर राख हो चुकी थी।

इस हादसे में दोनों किसानों को 4 से 5 लाख रुपए का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान अब बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। 

गौर करने वाली बात यह है कि गांव के पास से गुजरने वाली बिजली लाइन लंबे समय से झूलती और जर्जर हालत में थी। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की है, लेकिन बिजली विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

किसानों की इस दुर्दशा ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि किस तरह से लापरवाह सुविधाएं उनकी मेहनत और समृद्धि को प्रभावित कर सकती हैं। अब सभी की निगाहें विभाग पर हैं कि क्या वह किसानों की सहायता करने के लिए आगे आएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)