गुना-शिवपुरी फोरलेन पर बड़ा हादसा टला: तेज रफ्तार हार्वेस्टर सड़क किनारे चाय स्टॉल पर पलटा

Samwad news
0
गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब तेज रफ्तार हार्वेस्टर अनियंत्रित होकर चाय-नाश्ते के स्टॉल पर पलट गया। यह घटना सुमेला गांव के पास कुशवाहा होटल के समीप करीब दोपहर 2 से 3 बजे के बीच हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हार्वेस्टर की स्पीड काफी अधिक थी और चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। इस वजह से वाहन स्टॉल से टकराते हुए पलट गया।

सौभाग्य से, इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन स्टॉल को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक जांच में हार्वेस्टर की स्टीयरिंग रॉड टूटने को दुर्घटना का मुख्य कारण बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बदरवास पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्रेन की मदद से पलटे हुए हार्वेस्टर को हटवाकर हाईवे पर यातायात सामान्य किया।




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)