कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई 25.60 लाख कि स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

samwad news
0
शिवपुरी में कोतवाली पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने गुना जिले के दस्याखेड़ी निवासी नीरज राणा को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 102.54 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन की बाजार में कीमत लगभग 25.60 लाख रुपए आंकी गई है। 

कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ को पाम पार्क चौराहे के समीप संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी। युवक को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने नीरज राणा के खिलाफ नशीले पदार्थों के नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है, और हेरोइन एवं बाइक दोनों को जब्त कर लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)