शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में सालौन गांव के जंगल में एक अज्ञात युवक का शव मिला, जिसे स्थानीय चरवाहे ने 300 फीट गहरी खाई में देखा। शुक्रवार को सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को निकालने के लिए काफी मेहनत की। पुलिस ने शव को चट्टान से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बदरवास थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30 से 40 वर्ष के बीच है और उसकी पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना भेजी गई है। उनका कहना है कि शव करीब 3-4 दिन पुराना है और सड़ने लगा है। चूंकि अब तक किसी भी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है, इसलिए इस मामले की जांच जारी है।