शिवपुरी के पिछोर थाना क्षेत्र स्थित ठाकुर बाबा कॉलोनी में शुक्रवार को एक मकान पर आसमान से भारी धातु का टुकड़ा गिरा, जिससे मकान की छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में दो कमरों को गंभीर नुकसान पहुंचा, और जमीन पर एक 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया। मकान मालिक मनोज सगर ने बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे हुई, जब वे और उनके परिवार के अन्य सदस्य अंदर थे।
घटनास्थल पर एयरफोर्स ग्वालियर की टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एयरफोर्स ने ट्वीट कर जानकारी दी कि एक IAF विमान से अनजाने में गिरे एरियल स्टोर के कारण संपत्ति को नुकसान हुआ है। घटना की जांच जारी है और आस-पास के इलाके को जेसीबी मशीन के माध्यम से साफ किया जा रहा ह