शिवपुरी: देहात थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार, 315 बोर का कट्टा व जिंदा राउंड बराम

samwad news
0
शिवपुरी। जिले के देहात थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह दबिश दी।

सूचना के मुताबिक, एक युवक शमशान घाट रोड, हवाई पट्टी के समीप संदिग्ध अवस्था में हथियार लेकर घूम रहा था। तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी मोनू जोशी (21), निवासी जवाहर कॉलोनी को गिरफ्तार किया।

आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं 25/27 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)