शिवपुरी। जिले से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित ऐतिहासिक बांकड़े हनुमान मंदिर में इस वर्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। शनिवार सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तगण श्री बांकड़े सरकार के दर्शन के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं।
जिले के प्रमुख मंदिरों – श्री मंशापूर्ण हनुमान, पंचमुखी हनुमान और खासकर बांकड़े हनुमान मंदिर में विशेष पूजन, भजन-संकीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया। प्रशासन ने संभावित भीड़ को देखते हुए मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है, जिससे दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मंदिर के महंत गिरीश महाराज ने बताया कि यह मंदिर प्राचीनतम धार्मिक स्थलों में से एक है, जिसकी मान्यता अत्यंत गहरी है। पौराणिक मान्यता है कि मां बलारी स्वयं श्री बांकड़े सरकार के दर्शन करने आई थीं और फिर यहीं विराजमान हो गईं।
बताया गया कि मंगलवार और शनिवार को यहां लगभग 5,000 श्रद्धालु पैदल दर्शन हेतु आते हैं। मंदिर में भगवान के भव्य स्वरूप के दर्शन कर भक्त भावविभोर हो जाते हैं। अनुमान है कि आज दिन भर में सवा लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करेंगे।