शिवपुरी जिले के सिंहनिवास गांव के समीप रविवार देर रात एक बार फिर गौ-तस्करी का मामला सामने आया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक संदिग्ध ट्रक को रोका, जिसमें 50 गौवंश को अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।
कार्यकर्ताओं की सक्रियता के चलते तस्कर मौके से भाग खड़े हुए। ट्रक के आगे चल रही एक कार, जो संभवतः रेकी के लिए इस्तेमाल हो रही थी, को भी मौके पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
गौवंश को बूचड़खाने ले जाने की थी सूचना
बजरंग दल के जिला संयोजक उपेन्द्र यादव ने बताया कि उन्हें देर शाम कुंअरपुर इलाके से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में बड़ी संख्या में गौवंश को अवैध रूप से बूचड़खाने ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर कार्यकर्ताओं ने रात में ही क्षेत्र की घेराबंदी की और ट्रक को रोकने में सफलता पाई।
पुलिस ने किया ट्रक और कार जब्त, मामला दर्ज
कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक और कार को अपने कब्जे में ले लिया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सभी गौवंश को सुरक्षित नजदीकी गौशाला में भेजा जा रहा है।