हाथी खाना क्षेत्र में सिलेंडर में रिसाव से भड़की आग तीन लोग झुलस गए

samwad news
0
शिवपुरी जिले के हाथीखाना क्षेत्र में शनिवार रात आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान गैस रिसाव से भीषण आग लग गई, जिसमें तीन लोग झुलस गए। आयोजन समिति की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया, जिससे सैकड़ों लोगों की जान बच सकी।

शनिवार रात लगभग 9 बजे ठाकुर बाबा मंदिर परिसर में आयोजित सामूहिक भोज के दौरान यह हादसा हुआ। भोजन तैयार कर रहे रसोइयों द्वारा गैस सिलेंडर बदलते समय नए सिलेंडर से तेज आवाज के साथ गैस रिसाव होने लगा। चिंगारी लगते ही आग भड़क उठी और टेंट के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।

आयोजन समिति के सदस्यों ने तुरंत अग्निशमन यंत्रों और पानी की मदद से लपटों को काबू में किया, जिससे आग को फैलने से रोका जा सका और बड़ा हादसा टल गया।

हादसे में रसोई कर्मी नारायण कुशवाह (45 वर्ष), बलवंत भदौरिया (24 वर्ष) और मोनू भदौरिया (30 वर्ष) झुलस गए। नारायण की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया, जबकि बलवंत और मोनू का इलाज शिवपुरी जिला चिकित्सा महाविद्यालय में चल रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)