चंदे के पैसे को लेकर हुआ विवाद पुलिस ने दर्ज किया मामला ब्लेड से हमला करने का आरोप

Samwad news
0

शिवपुरी जिले के करेरा में पैसे के लेनदेन को लेकर एक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। घटना के अनुसार, फरियादी शिशुपाल लोधी ने ताजा घटनाक्रम का जिक्र करते हुए एक मौखिक रिपोर्ट स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट में उल्लेखित है कि 09 अप्रैल 2025 को लगभग दोपहर 2:30 बजे रामराजा गार्डन के निकट उनका विवाद अरविन्द तिवारी के साथ हुआ। 

शिशुपाल ने आरोप लगाया कि अरविन्द ने पहले तो उन्हें पुरानी बातों के बारे में भद्दी गालियाँ दीं। इससे व्यथित होकर जब शिशुपाल ने गालियाँ देने से मना किया, तब अरविन्द तिवारी ने अचानक धारदार ब्लेड से उन पर हमला कर दिया। इस हमले के कारण शिशुपाल को पेट में गंभीर चोट आई और खून निकलने लगा। घटना के समय शिशुपाल के भाई, राजा लोधी और बंटी लोधी भी मौके पर मौजूद थे जिन्होंने बीच-बचाव किया और शिशुपाल की स्थिति को संभालने की कोशिश की।

घटना के बाद, जब शिशुपाल ने अरविन्द के खिलाफ थाने में रिपोर्ट करने का विचार व्यक्त किया, तो अरविन्द ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो उनके लिए खतरा साबित हो सकता है। शिशुपाल ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस से तत्काल संरक्षण और उचित कार्रवाई की मांग की है। 

पुलिस ने शिशुपाल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी निकाल कर सामने आई है कि चंदे की पैसे को लेकर विवाद हुआ था। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)