दलित परिवार को पीट-पीटकर किया घायल, चार लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

samwad news
0
 करैरा :करैरा थाना क्षेत्र में दलित परिवार के साथ हुई मारपीट और जातिगत अपमान का मामला सामने आया है। यह घटना खेत में भैंसों को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के कारण घटी। पीड़ित रानू ने थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

घटना के अनुसार, रानू का छोटा भाई ईसू खेत में भैंसें चरा रहा था। इस दौरान, आरोपियों ने भैंसों को भगाने की कोशिश की और झगड़ा किया। आरोपियों ने यह भी आरोप लगाया कि रानू के परिवार ने उनके खेत में आग लगा दी है। जब रानू और उसके परिवार के सदस्य—जिनमें उसकी मां शारदा, और बहनें खुशबू और हेमा शामिल थीं—वहां पहुंचे, तो आरोपियों ने उन पर जातिगत अपमान करने के साथ ही गाली-गलौज शुरू कर दिया।

जब रानू ने इसका विरोध किया, तो पवन लोधी ने उसे बेल्ट से मारा, जिससे उसे चोट आई। रानू की मां, बहनें और छोटा भाई ईसू उसे बचाने के लिए आए, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला किया। पीड़ित की मां को सिर में चोट लगी, जबकि उसकी बहनें भी गंभीर रूप से घायल हुईं हैं। रानू ने यह भी बताया कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार आरोपियों—अमित लोधी, पवन लोधी, सालिग्राम लोधी, और उमेश लोधी—के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना के बाद स्थानीय दलित समुदाय में आक्रोश फैल गया है और न्याय की उम्मीदें बढ़ी हैं।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस तत्पर है और इस घटना का औपचारिक निष्कर्ष जल्द लाने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)