शिवपुरी: थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 21.11 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी कुल कीमत 500,000 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस को लगातार शहर में स्मैक के विक्रय और सेवन की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिससे युवा पीढ़ी के भविष्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा था। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने सभी थाना प्रभारीयों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके फलस्वरूप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में, थाना कोतवाली के टीआई कृपाल सिंह राठौड ने एक टीम गठित की।
03 अप्रैल 2025 को, इस टीम ने विवेकानंद कालोनी में मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को पकड़ा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पकड़े गए आरोपी की पहचान सतेन्द्र उर्फ बाबू जाटव (23 वर्ष) के रूप में हुई, जो जाटव मोहल्ला फतेहपुर का निवासी है।
तलाशी के दौरान, पुलिस ने उसके कब्जे से 21.11 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और संपूर्ण कार्रवाई की वीडियो ग्राफी भी की गई है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि शिवपुरी शहर को नशामुक्त बनाने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। पूर्व में भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जो वर्तमान में जेल में हैं। जिला और अन्य राज्यों से आने वाले नशीले पदार्थों के परिवहन करने वालों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। यदि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सूचना मिलती है, तो उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।