तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
पुलिस ने 19 अप्रैल को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान पंजाब उर्फ रॉकी यादव (21), परमानंद उर्फ छोटू (22) और अंकित परिहार (20) के रूप में हुई है। इनसे लूटी गई संपत्ति - एक मोबाइल फोन, चांदी की करधौनी और 4,900 रुपये नकद बरामद हुई है। साथ ही एक 315 बोर का अवैध देसी कट्टा भी जब्त किया गया।
मुख्य आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे यादव और एक अन्य बदमाश अभी फरार हैं। मुलायम पर पहले से 16 गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
पूर्व नियोजित डकैती की योजना
जांच में यह सामने आया कि आरोपियों ने वारदात से पहले गांव की रेकी की थी। शुरुआत में मामला चोरी का प्रतीत हुआ, लेकिन पुलिस की गहन जांच में यह स्पष्ट हो गया कि यह एक पूर्व नियोजित डकैती थी, जिसमें महिला से दुर्व्यवहार भी किया गया।
पुलिस की कार्रवाई जारी
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले चुकी है। फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। इस ऑपरेशन में एएसपी संजीव मुले, एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया, बैराड़, गोपालपुर, गोवर्धन, सिरसोद थाना प्रभारियों सहित साइबर सेल की अहम भूमिका रही है