शिवपुरी के चमरौआ गांव में रविवार दोपहर एक तालाब में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबने से जान चली गई। यह दुघर्टना दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास खनियाधाना थाना क्षेत्र में घटी।
सूचना के मुताबिक, चमरउआ गांव के निवासी करण केवट (18) और अभिषेक केवट (13), जो क्रमश: रघुवर केवट और विक्रम केवट के बेटे हैं, गांव के कुछ अन्य युवाओं के साथ तालाब में नहाने गए थे। नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए, जिससे उनका डूबना शुरू हो गया। उपस्थित ग्रामीणों ने उन्हें तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी।
उन्हें तुरंत खनियाधाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वालों ने बताया कि दोनों को तैराकी नहीं आती थी। पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
घटना की सूचना मिलते ही खनियाधाना थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मर्ग दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।