शिवपुरी में बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दोनों गंभीर घायल: जिला पंचायत सदस्य ने की मदद; घायलों को अपनी कार से अस्पताल पहुँचाया

Samwad news
0


शिवपुरी में सोमवार को दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने टकराव हुआ। इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी ने अपनी गाड़ी रोककर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है और मामले की जांच कर रही है।

बाइक चालकों को गंभीर चोटें आईं

घायलों की पहचान बमना निवासी विनोद कुमार अहिरवार एवं गजौरा नया गांव के महेंद्र कुमार के रूप में हुई है। यह घटना पिछोर थाना क्षेत्र के नया चौराहे पर सुबह लगभग 11 बजे हुई।

घायलों की सहायता में जिला पंचायत सदस्य का योगदान

जानकारी के अनुसार, विनोद अपनी बहन के घर से लौट रहा था, जबकि महेंद्र रेडी चौराहा से अपने निवास की ओर जा रहा था। दोनों बाइक तेज गति से आ रही थीं और टकराव इतना तीव्र था कि दोनों घायलों के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे खून बहने लगा। इस दौरान वहाँ से गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी ने तत्काल घायलों की सहायता की और उन्हें अपनी गाड़ी में रखकर पिछोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)